आर्यन- इश्क़ की अनोखी दास्तां चैप्टर 18
आर्यन चैप्टर 18
मेरी बीवी है
अब तक आपने पढ़ा आर्यन जीनी से पूछता है की क्या उसे उसपर भरोसा है तो जीनी कहती है की भरोसा नहीं होता तो साथ नहीं आती तभी कोई दरवाज़े की घंटी बजाता है.....
अब आगे
जीनी झटके से खड़ी होती है और परेशान होते हुए कहती है "इस वक़्त कौन होगा, किसी ने मुझे ऐसे देख लिया तो है भगवान मैं.. "
आर्यन उसको बिना रुके बोलते देख एक दम से अपने करीब खींच लेता है और उसके होठों पर अपने होंठ रख देता है
उसकी इस हरकत से जीनी की आँखे बड़ी हो जाती हैं... आर्यन कुछ पल के बाद उससे अलग होता है और उसकी आँखो में देखते हुए कहता है "तुम मेरे साथ हो इतना डरने की ज़रूरत नहीं है..."
जिनी वैसे ही अपनी आंखें बड़ी करके देखते हुए कहती है ,"लेकिन दरवाजे पर"
आर्यन उसकी बात काटते हुए कहता है "जाकर कपड़े पहन के नीचे आ जाओ"
जिनी मना करते हुए कहती हैं "नहीं मैं नहीं आऊंगी, किसी ने मुझे आपके साथ देख लिया तो, सब बोलेंगे कि मैं अभी रोल मांगने के लिए आपके साथ सोने..."
आर्यन एकदम उसकी कमर पकड़कर झटके से अपनी करीब कर लेता है और गुस्से में दांत पीसते हुए कहता है "एक बात कान खोलकर सुन लो, तुम मेरी बीवी हो मिसेज़ खन्ना , समझी तो दोबारा खुद की तुलना किसी और से मत करना, तुम आर्यन की मोहब्बत हो, वह मोहब्बत जिसके लिए आर्यन अपनी जान दे भी सकता है और किसी की जान ले भी सकता है, दोबारा तुमने कुछ गलत बोला तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा"
आर्यन उसे झटके से छोड़ देता है और दरवाजे की तरफ बढ़ते हुए कहता है "कपड़े पहन कर नीचे आओ"
जिनी वहां से भाग जाती है और कमरे में आकर अपने दिल पर हाथ रख कर मुस्कुराते हुए खुद से ही कहती हैं "आप नहीं बदले, इस बात की खुशी मुझे हमेशा रहेगी"
फिर वह तैयार होने लग जाती है नीचे आर्यन दरवाजा खोलता है तो सामने
नील खड़ा था!
आर्यन उसे शक भरी नजर से देखते हुए कहता है "तुम इस वक्त यहां क्या कर रहे हो ?"
नील उसकी तरफ फाइल बढ़ाते हुए कहता है "सर यह अगली फिल्म की फाइनल लिस्ट है, और इसी के साथ स्क्रिप्ट भी है, स्क्रिप्ट एक बार आप पढ़कर साइन कर देंगे तो कल से शूटिंग स्टार्ट हो जाएगी"
आर्यन उसे एक नजर देखता है फिर उसके हाथ से फाइल ले लेता है और अंदर जाते हुए कहता है "अगर तुम्हें अंदर आने में कोई तकलीफ है तो तुम बाहर खड़े रहकर इंतजार कर सकते हो"
नील जल्दी से अंदर आते हुए कहता है "नहीं सर कोई दिक्कत नहीं है"
दोनों अंदर आते हैं और सोफे पर बैठ जाते हैं, आर्यन फाइल पढ़ने लगता है और नील उसे शूटिंग से रिलेटेड चीजें बता रहा था!
तभी जिनी नीचे आती है, उसे आर्यन के घर में देख नील खड़ा हो जाता है और अजीब नजर से जिनी को देखने लगता है, नील खुद से ही मन में कहता है "यह औरतें कामयाबी के लिए कुछ भी कर सकती हैं"
जिनी उसकी मन की बात समझ रही थी, वह अपनी नजरें झुका लेती है, उसकी आंखें नम हो जाती हैं आर्यन फाइल में देखते हुए कहता है "इतना शॉक्ड होने की जरूरत नहीं है, मेरी ही बीवी है"
उसकी बात सुनते ही नील का दिमाग एकदम ब्लैंक हो जाता है , और जीनी बस उसे देखती रह जाती है उसे एक अलग ही खुशी हो रही थी ......
नील अपनी आंखें बड़ी-बड़ी करके कभी जिनी को तो कभी आर्यन को देख रहा होता है, आर्यन फिर कहता है "11 साल हो गए हमारी शादी को"
यह दूसरा झटका था नील के लिए। नील झटके से खड़ा होता है और आर्यन को देखते हुए, अपना सिर पकड़ लेता है फिर कहता है "मिस्टर खन्ना शायद आपको आज कोई बकरा मिला नहीं, तभी आप मुझे पागल बना रहे हैं, 11 साल पहले आप बच्चे रहे होंगे और बच्चों की शादी गैरकानूनी होती है"
आर्यन अपनी फाइल देखते हुए कहता है "पहली बात तुम्हे पागल बनाने की जरूरत नहीं है, और मेरी शादी मैं चाहें जैसे करू मुझे कोई नहीं रोक सकता"
नील जीनी को लगातार घूरे जा रहा था , जिससे आर्यन को गुस्सा आने लगता है
"मेरी बीवी को घूरना बंद करो, उसे मेरे सिवा कोई और देखे मुझे बर्दाश्त नहीं है"
फिर जीनी की तरफ देखता है और कहता है "बीवी तुम मेरे पास आकर क्यों नहीं बैठती"
जिनी धीमे कदमों से उसके करीब आती है और धीरे से कहती हैं "मैं आप दोनो के लिए कॉफी लेकर आती हूं"
जिनी वहां से चली जाती है उसके जाते ही नील कहता है "मिस्टर खन्ना आपको उसे बीवी कहने की जरूरत नहीं है, हर रात एक नई बीवी..."
आर्यन झटके से खड़ा होता है और नील का कॉलर पकड़ते हुए कहता हैं "दोबारा अगर तुमने इसके खिलाफ अपनी जुबान से 1 शब्द की निकाला तो मैं तुम्हे जान से मार दूंगा"
नील डरते हुए कहता है "मैं.. मुझे आप... माफ करिए गलती हो गई... आई एम..."
आर्यन उसका कॉलर छोड़ देता है और गुस्से में सोफे पर बैठ जाता है, तभी नील धीरे से कहता है "क्या यही जिन है?"
उसकी बात सुन आर्यन तिरछी नजर से देखते। हुए कहता है "तुम मेरी जासूसी कर रहे हो?"
नील डरते हुए कहता है "मैंने आपकी जासूसी नहीं की है, प्लीज ऐसे मत देखिए"
आर्यन उसे घूरते हुए पूछता है "तुम्हे यह नाम कैसे मालूम है?"
नील मुस्कुराते हुए कहता है "एक बार आपने बहुत ज्यादा ड्रिंक की थी, मैं आपको घर लेकर आया था, उस वक्त आप पूरी रात सिर्फ एक ही लाइन कह रहे थे, जिन मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं तुम मुझे गलत समझ रही हो"
और इनके लिए आपका जुनून देखकर अंदाजा लगाया बस
उसकी बात सुनकर आर्यन अपनी फाइल पढ़ते हुए कहता हैं "हां यह वही है, और इसके अलावा और कोई सवाल नहीं"
जिनी कॉफी लेकर आती है, और नील को देते हुए कहती हैं "मैं वैसी लड़की नहीं"
तभी नील खड़ा होता है और जीनी को देख मुस्कुराते हुए कहता है "मेरा नाम नील है ,मैं पिछले 10 साल से मिस्टर खन्ना के साथ में हूं और यह हमेशा नशे में सिर्फ जिन का नाम लेते थे, इसका मतलब आप जिन हो"
नील की बात सुन जिनी मुस्कुराती है और आर्यन दोनो को मुस्कुराता देख घूरने लगता है......
आज कोई सवाल नही आप भी एंजॉय करिए ,
मिलते हैं अगले भाग में तब तक के लिए आर्यन की जलन को महसूस करिए
टाटा टाटा
वानी
डॉ. रामबली मिश्र
18-May-2023 01:28 PM
👏👍🏼
Reply
Gunjan Kamal
14-May-2023 07:00 AM
बहुत ही सुन्दर भाग
Reply